CSR के माध्यम से आंबोली पंचायत-घर में 358 लाभार्थियों की मुफ्त आँख जाँच और 188 को नि: शुल्क चश्मा वितरण*
*ट्रांसरेल लाइटिंग लि. और सोहम फाउंडेशन के अधिकारियों द्वारा दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत*
सिलवासा। ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, सोहम फाउंडेशन और लायंस आई हॉस्पिटल, वापी के संयुक्त उपक्रम में आंबोली ग्राम पंचायत-घर पर आँखों की मुफ्त जाँच एवं चश्मा वितरण शिविर हुआ। लायंस आई हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सकों ने 358 मरीजों के आँखों की जाँच की। 43 व्यक्तियों में मोतियाबिंद पाया गया। इनका इलाज लायंस आई हॉस्पिटल, वापी में कराया जाएगा।.
सोहम फाऊंडेशन NGO





